Karnataka SSLC 2020: दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं की तारीख़ें घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है। इस लॉकडाउन के चलते दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। बता दें कि अब दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं की तिथि घोषित हो गई है। इस बार कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2020 की शुरुआत 25 जून, 2020 से होगी। 

Bihar Board may declare 10th Class results by 2nd week of May

कर्नाटक पीयूसी 12वीं क्लास की इंग्लिश की परीक्षा बची है जो 18 जून को होगी। कर्नाटक के एजुकेशन मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा के समय स्टूडेंट्स को साफ सफाई और सुरक्षा का खास ध्यान रखना होगा, इसके लिए स्टूडेंट्स मास्क, सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा। इसके लिए अलावा परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को गाइडलाइंस दी गई है। 

आपको बता दें कि प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन मंत्री एस सुरेश ने शनिवार को ही कहा था कि संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार सोमवार तक परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर सकती है।  उन्होंने पत्रकारों को बताया कि दसवीं की परीक्षा को लेकर हमने मीटिंग की है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News