NBCC Recruitment 2021: एनबीसीसी इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी समेत कई पदों पर नौकरी, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 01:50 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: एनबीसीसी इंडिया में नौकरी करने का शानदार मौका है। एनबीसीसी इंडिया की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी और प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी हुई नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 70 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-  nbccindia.in पर जाना होगा। 

एनबीसीसी इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 8 जनवरी 2022 तक का समय दिया गया है। फीस जमा करने की करने की भी अंतिम तारीख 8 जनवरी 2022 तय की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आवेदन करें।

पदों का विवरण

  • कुल पदों की संख्या- 70 पद
  • डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर इलेक्ट्रिकल के लिए- 10 पद
  • मैनेजमेंट ट्रेनी सिविल के लिए- 40 पद
  • मैनेजमेंट ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के लिए- 15 पद
  • प्रोजेक्ट मैनेजर सिविल बैकलॉग के लिए- 1 पद
  • सीनियर स्टेनोग्राफर बैकलॉग के लिए- 1 पद
  • ऑफिस असिस्टेंट के लिए- 3 पद


शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं।
  • डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर इलेक्ट्रिकल पद- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 60 फीसदी अंकों के साथ बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
  • मैनेजमेंट ट्रेनी के पद- सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
  • मैनेजमेंट ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के पद- उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री होना चाहिए।


कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- nbccindia.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए Recruitment सेक्शन में जाएं।
  • अब “NBCC India Various Post Recruitment Online Form 2021” के लिंक पर जाएं।
  • अब “Apply Online” वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के फॉर्म भर लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News