JNV Admission 2020: 9वीं के लिए रजिस्‍ट्रेशन की आखिरी तारीख कल, जानें पूरी डिटेल्स

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली:  जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रकिया कल यानी कि 10 दिसंबर को खत्‍म हो रही है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। एनवीएस 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन शनिवार 8 फरवरी 2020  को किया जाएगा। यह टेस्ट देशभर के विभिन्न जवाहर विद्यालयों में एक साथ किया जाएगा। 

 Related image

बता दें कि इस परीक्षा के लिए केवल वहीं छात्र आवेदन कर सकते हैं जो किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में इस समय आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं और जहां वो ऐडमिशन चाहते हैं वहां एनवीएस स्कूल होना चाहिए। नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एडमिशन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 8वीं की मार्क्सशीट, जाति प्रमाण पत्र और डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी। इस सेशन में नवोदय विद्यालय समिति देश के 28 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित 636 जवाहर नवोदय विद्यालयों में उपलब्ध खाली सीटों को भरेगा। 

ऐसे करें चेक 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप वेबसाइट navodaya.gov.in या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News