JKBOSE Date Sheet 2020: 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 11:07 AM (IST)

नईदिल्ली: जम्मू कश्मीर बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते है। बता दें कि ये रेगुलर विद्यार्थियों के लिए जारी की गई है।

डेटशीट के मुताबिक (10वीं के छात्रों के लिए)
कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 फरवरी और 12वीं की 27 फरवरी से शुरू होगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 11 बजे शुरू होंगी।
29 फरवरी-अंग्रेजी,
3 मार्च - सोशल साइंस
7 मार्च - गणित, म्यूजिक, पेंटिंग, आर्ट एंड ड्राइंग
11 मार्च को साइंस (फिजिक्स, केमेस्ट्री, लाइफ साइंस, होम साइंस)
14 मार्च को हिंदी-उर्दू
17 मार्च को वोकेशनल (हेल्थकेयर, रिटेल, टूरिज्म, सूचना तकनीकी, सिक्योरिटी, कृषि, ब्यूटी वेलनेस, मीडिया, फिजिकल एजुकेशन)
18 मार्च को एडिशनल एवं ऑप्शनल की परीक्षा
24 मार्च को म्यूजिक साइंस, होम साइंस, कंप्यूटर साइंस और साइंस के प्रैक्टिल होंगे।

(12वीं के छात्रों के लिए)
12वीं की परीक्षा के तहत विज्ञान संवर्ग की 27 फरवरी को जियोलाजी, बायो टेक्नालाजी, माइक्रो बायोलाजी व बायो केमेस्ट्री।
2 मार्च को सामान्य अंग्रेजी
5 मार्च को केमेस्ट्री
10 मार्च को फिजिक्स
12 मार्च-ज्योग्राफी
16 मार्च-मैथ्स
19 मार्च-बायोलाजी(बॉटनी-जूलॉजी) व सांख्यिकी
23 मार्च-कंप्यूटर साइंस, इंफोरमेटिक्स प्रैक्टिस,इनवायरोमेंट साइंस, फंक्शनल इंग्लिश, फिजिकल एजुकेशन, इस्लामिक स्टडीज, वैदिक स्टडीज, बुद्धिस्ट स्टडीज व इलेक्ट्रानिक्स
26 मार्च को आईटी, रिटेल, हेल्थकेयर व टूरिज्म की परीक्षा होगी।

ऐसे चेक करें शेड्यूल
इस डेटशीट को आप जम्मू कश्मीर बोर्ड की वेबसाइट jkbose.ac.in. पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News