JEE Main 2021 : JEE Main तीसरे चरण के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 02:21 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्धारा जेईई मेन 2021 एग्जाम के तीसरे सेशन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एनटीए जेईई मेन 2021 के तीसरे सेशन के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  देश भर के निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन तीसरे चरण की परीक्षाओं का आयोजन 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक किया जाएगा। तीसरे चरण के लिए 6.80 लाख छात्र पंजीकृत हैं। 

तीसरे चरण में सिर्फ पेपर 1 का आयोजन
बता दें कि, तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हाल ही में की गई है। जहां तीसरे चरण की परीक्षाएं 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षाएं 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएंगी। एनटीए ने तीसरे चरण में सिर्फ पेपर 1 यानि इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक) के उम्मीदवारों के लिए को आयोजित किये जाने का ऐलान किया है। हालांकि चौथे चरण में इंजीनियरिंग के साथ-साथ प्लानिंग और आर्किटेक्चर के उम्मीदवारों के लिए भी परीक्षा आयोजित होगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड' वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
  • पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका जेईई मेन एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें लें। 

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News