JEE Main 2020: जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। अब छात्रों को एडमिट कार्ड का इंतजार है जोकि 6 दिसम्बर यानि जारी कर दिया गया है जिसमें परीक्षा तिथि, शिफ्ट, विषय और परीक्षा केंद्र की जानकारी छात्रों को मिलेगी। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से ये एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। जेईई मेन्स एनटीए द्वारा 2020 में 2 बार आयोजित की जाएगी। 

Image result for JEE MAIN ADMIT CARD PUNJAB KESARI

जेईई मेन 2020 के पहले संस्करण का आयोजन 6 जनवरी 2020 से लेकर 11 जनवरी 2020 तक किया जाएगा। ये परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को आ जाएगा। उसके बाद अप्रैल में छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। जिससे वह अपनी रैंक बेहतर कर सकते हैं। 

बता दें 2019 में 72 फीसद छात्र ऐसे थे जिन्होंने दोनों सत्रों में परीक्षा दी थी। जेईई मेन्स परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले 2 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को 17 मई 2020 को जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलेगा। जिसका आयोजन आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जा रहा है।

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News