JEE Main & NDA/NA परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो खुली, 31 जुलाई है अंतिम तिथि

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस साल होने वाली जेईई मेन्स और यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा 2020 के लिए एक बार फिर से करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। अगर उम्मीदवार एप्लीकेशन में किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं इस  वह एनटीए की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।   

PunjabKesari

इस बार करेक्शन विंडो 31 जुलाई 2020 तक खुली रहेगी। बता दें इस बार यह करेक्शन विंडो दूसरी बार खुली है इसके पहले भी जेईई करेक्शन विंडो 04 जुलाई से 20 जुलाई तक खोली जा चुकी है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को इस करेक्शन विंडो पर जाकर यह भी साफ करना है कि वे इन दोनों परीक्षाओं में से कोई एक परीक्षा दे रहे हैं या दोनों।

ये है एग्जाम डेट
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक जो उम्मीदवार पिछली बार करेक्शन नहीं कर पाए हैं वे इस बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपडेट कर सकते हैं। बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर, 2020 के बीच करवाई जाएगी और UPSC NDA & NA I परीक्षा 6 सितंबर को करवाई जाएगी।

PunjabKesari

ये है लिंक 
जेईई मेन के लिए करेक्शन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in.
वे कैंडिडेट जो अपने एप्लीकेशन में किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News