JEE Advanced 2020: परीक्षा केंद्र बदलने के लिए खुली करेक्शन विंडो, जल्द करें बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली- जेईई एडवांस परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अच्छी ख़बर है। बता दें कि परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो 16 सितंबर से खुल गई है, एेसे में अब विंडो 17 सितंबर 2020 शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा केंद्र बदल सकते है।  

PunjabKesari

इस करेक्शन विंडो के खुल जाने से उम्मीदवार जो अपने परीक्षा के शहर को बदलना चाहते हैं वे अब अपनी जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा के लिए शहर का बदलाव कर सकते हैं। इस साल JEE एडवांस 2020 की परीक्षा का आयोजन IIT दिल्ली की तरफ से किया जा रहा है। JEE एडवांस की परीक्षा देश के कुल 23 IIT संस्थानों में 11 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है। जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।

PunjabKesari

एेसे करें परीक्षा केंद्र चेंज
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर परीक्षा केंद्र बदल सकते है। 

गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा के टॉप 2 लाख 50 हजार अभ्यर्थियों के लिए 11 सितंबर 2020 से जेईई एडवांस 2020 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो कि 16 सितंबर 2020 की शाम 5:00 बजे समाप्त हो गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट आज यानी कि 17 सितंबर 2020 तय की गयी है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News