Jammu University: अंडरग्रेजुएट सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू विश्वविद्यालय की ओर से अंडरग्रेजुएट सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।  जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट  चेक कर सकते है। बता दें कि यूनिवर्सिटी की ओर से  बीए, बीएससी होम साइंस, बी कॉम, बीबीए, बीसीए, बी कॉम (H) के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए  गए है। 

जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं वे अपना परिणाम मेरिट सूची में देख सकते हैं जो वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। पांचवें सेमेस्टर के छात्र 1 से 9 जून तक पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन शुल्क मुख्य परिणाम घोषित होने की तारीख से 10 दिन पहले करना होगा।  इसके लिए छात्रों को 810 रुपये प्रति आंसर स्क्रिप्ट का देना होगा। वहीं अगर खास तौर पर बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो अब तक बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट coeju.com पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

पुनर्मूल्यांकन के लिए ऐसे करें आवेदन 
पुनर्मूल्यांकन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट coeju.com पर जाना होगा.
- फिर 'Re-evaluation of 5th Semester icon' पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर डालें और उस विषय का चयन करें जिसकी दोबारा चेकिंग कराना चाहते हैं.
- अब फीस का भुगतान करें और सबमिट करें.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News