विवादों में रहने वाली जामिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट में सबसे अव्वल

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली- जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। एेसे में अब जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी शिक्षा मंत्रालय की सेंट्रल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग लिस्ट में पहले स्थान पर आई है। जामिया को 90% स्कोर के साथ रैंकिंग में पहले नंबर पर जगह मिली है। इसके अलावा अलगीढ़ मूस्लिम यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने भी अच्छी रैंक हासिल की है। इस बार यूनिवर्सिटियों का मूल्यांकन 2019-20 में तय किए गए MoU के तहत किया गया।

PunjabKesari

ये रहा ग्रेडिंग/स्कोरिंग 
दूसरे नंबर पर 83% स्कोर के साथ अरुणाचल प्रदेश की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी 
तीसरे नंबर पर 82% स्कोर के साथ जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी 
चौथे नंबर पर 78% स्कोर के साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

देखें मूल्यांकन
यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन कई पैमानों के आधार पर किया गया जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे UG, PG, P.hD और MPhill छात्रों की संख्या और लैंगिक अनुपात भी शामिल है। नेट और गेट परीक्षा में पास होने वाले छात्रों के आधार पर भी यह रैंकिंग तैयार हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News