कोविड 19: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 10वीं-12वीं की परीक्षाएं टालने का फैसला किया

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 01:04 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने स्कूलों में बृहस्पतिवार से आयोजित होने वाली 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं को टालने की घोषणा की। एक अधिसूचना में जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नियमित और निजी छात्रों के लिए 2020-21 की निर्धारित वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से टाल दी गयी हैं।

PunjabKesari
अधिसूचना में कहा गया, ‘‘सक्षम प्राधिकार जेएमआई ने कोविड-19 की स्थिति और सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए तथा छात्रों की भलाई के लिए जेएमआई के स्कूलों की 15 अप्रैल से आयोजित होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं (नियमित, निजी) की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं टाल दी है।''

अधिसूचना में कहा कि बोर्ड परीक्षाओं पर सीबीएसई के फैसले के देखते हुए यह निर्णय किया गया। केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News