Jamia ने बढ़ाई एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, लिंक से देखें डेट

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। बता दें कि पहले पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त से बढ़ाकर अब 15 सितंबर कर दी गई है। बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया ने पहले 1 सितंबर को अपना नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने की घोषणा की थी।

PunjabKesari

जामिया मिलिया इस्लामिया के अलावा आरसीए के विभिन्न प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि भी 15 सितंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई है। इस साल अभी तक करीब 21000 स्टूडेंट्स 270 विभिन्न प्रोग्राम्स में इनरोल करा चुके हैं। इस साल यूनिवर्सिटी ने 19 नए कोर्स भी शुरू किए हैं।

एेसे करें अप्लाई 
सबसे पहले आवेदन करने के लिए जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट  jmi.ac.in या jmicoe.in पर जाएं.
यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Click here for admissions to BA, BTech.., यह एडमिशन कॉलम के अंतर्गत होगा.
इस पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा.
यहां न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और अपने डिटेल्स का इस्तेमाल करके खुद को रजिस्टर करें.
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर दें और अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News