BIEAP Exam 2020: इस दिन से शुरू होगी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं, चेक करें डेटशीट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (बीआईईएी) की ओर से इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम 2020 की डेटशीट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार पहले साल के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट एग्जाम 4 मार्च को शुरू होगा और समाप्त 21 मार्च, 2020 को होगा। इंटरमीडिएट दूसरे साल के छात्रों के लिए एग्जाम 5 मार्च को शुरू होगा और 23 मार्च, 2020 को समाप्त होगा।

Image result for Intermediate Exam 2020 Date Sheet Released By Andhra Pradesh Board

एथिक्स और ह्यूमन वैल्यूज पेपर के लिए एग्जाम 28 जनवरी, 2020 को होगा। इंवायरनमेंटल एजुकेशन का पेपर 30 जनवरी, 2020 को होगा। आंध्र प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने वाले छात्र नीचे दी गई डेटशीट चेक कर सकते हैं।

बीआईईएपी पहले साल के बोर्ड एग्जाम 2020 की डेटशीट
4 मार्च, 2020: दूसरी भाषा का पेपर
6 मार्च, 2020: इंग्लिश पेपर
9 मार्च, 2020: मैथमेटिक्स पेपर-ए, बोटनी पेपर, सिविक्स पेपर
12 मार्च, 2020: मैथमेटिक्स पेपर-बी, जूलॉजी पेपर, हिस्ट्री पेपर
14 मार्च, 2020: फिजिक्स पेपर, इकनॉमिक्स पेपर
17 मार्च, 2020: केमिस्ट्री पेपर, कॉमर्स पेपर, सोशलॉजी पेपर, फाइन आर्ट्स, म्यूजिक पेपर
19 मार्च, 2020: पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन पेपर, लॉजिक पेपर, ब्रिज कोर्स मैथ्स पेपर (बीआईपीसी कैंडिडेट्स के लिए)
21 मार्च, 2020: मॉडर्न लैंग्वेज पेपर और जिऑग्रफी पेपर

बीआईईएपी दूसरे साल का बोर्ड एग्जाम 2020 डेटशीट
5 मार्च, 2020: दूसरी भाषा का पेपर
7 मार्च, 2020: इंग्लिश का पेपर11 मार्च, 2020: मैथमेटिक्स पेपर-ए, बोटनी पेपर, सिविक्स पेपर
13 मार्च, 2020: मैथमेटिक्स पेपर-बी, जूलॉजी पेपर, हिस्ट्री पेपर
16 मार्च, 2020: फिजिक्स पेपर, इकनॉमिक्स पेपर
18 मार्च, 2020: केमिस्ट्री पेपर, कॉमर्स पेपर, सोशलॉजी पेपर, फाइन आर्ट्स, म्यूजिक पेपर
20 मार्च, 2020: पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन पेपर, लॉजिक पेपर, ब्रिज कोर्स मैथ्स पेपर
23 मार्च, 2020: मॉडर्न लैंग्वेज पेपर और जिऑग्रफी पेपर

ऐसे करें चेक 
उम्मीदवार परीक्षाओं की डेटशीट चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट bieap.gov.in. पर जाएं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News