World University Rankings 2020: टॉप 300 में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं, ये है पहले नंबर पर

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली: टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने साल 2020 के लिए दुनिया की सबसे टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक ऐसा 2012 के बाद पहली बार अब हुआ है। पिछले साल IISc बैंगलोर की रैंकिंग 251-300 के बीच थी, वहीं इस साल रैंकिंग 301-350 के बीच है। इस लिस्ट में भारतीय यूनिवर्सिटीज में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु (IISc) का नाम सबसे टॉप पर है, यानी IISc भारत की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी है। इस बार की रैंकिंग में 92 देशों की कुल 1,300 यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया था। 

गौरतलब है कि साल 2018 में जहां 49 संस्‍थानों काे इस सूची में स्‍थान म‍िला था, वहीं इस बार 56 ने जगह बनाई है। वहीं इस सूची में चीन की यूनिवर्सिटीज, भारत से आगे न‍िकल गई हैं। चीन की Tsinghua यूनिवर्सिटी को ग्लोबल रैंकिंग में 23वां स्‍थान और Peking को 24वां पायदान प्राप्‍त हुआ है। 

ये है पहले नंबर पर
प‍िछले चार साल से यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्‍सफोर्ड पहले पायदान पर बनी हुई है। इस साल भी उसने अपना दबदबा कायम रखा है। दूसरे स्थान पर कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है, तीसरे स्थान पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय है।

ये हैं टॉप-5 यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्‍सफोर्ड (ब्रिटेन) : पहले पायदान पर
कैलीफोर्निया इंस्‍टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (अमेरिका) : दूसरे स्‍थान पर
यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (ब्रिटेन): तीसरे पायदान पर
स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका): चौथे पायदान पर
मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (अमेरिका): पांचवें स्‍थान पर 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News