IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 505 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 12:41 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस के कुल 505 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईओसीएल की अधिकारिक वेबसाइट  iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 तय की गई है। 

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू - 28 जनवरी 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 26 फरवरी 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 1 मार्च 2021
लिखित परीक्षा की तारीख - 14 मार्च 2021
परीक्षा परिणाम घोषति- 25 मार्च 2021

इन पदों पर होगी भर्ती
रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 505 पदों पर भर्ती की जाएगी और टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन टेक्निकल अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 10 वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें। नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। आवेदन पत्र में गलती होने पर उसे रद्द किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News