Indian Bank JOBS 2020: बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 10 फरवरी है अंतिम तिथि

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि इंडियन बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर मैनेजर और मैनेजर के कुल 138 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें असिस्टेंट मैनेजर क्रेडिट के लिए 85 पद, मैनेजर क्रेडिट के लिए 15, मैनेजर सिक्योरिटी के लिए 15, मैनेजर फॉरेक्स के लिए 10, मैनेजर लीगल के लिए 2 , मैनेजर डीलर के लिए 5, सीनियर मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट के लिए 1 और मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट के 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

चयन प्रक्रिया
इन सभी पदों पर चयन होने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ये परीक्षा 8 मार्च को आयोजित की जाएगी, वहीं 20 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

आवेदन फीस
SC / ST / PWBD श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

उम्र सीमा
असिस्टेंट मैनेजर क्रेडिट-  न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए.
मैनेजर- न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए.
सीनियर मैनेजर- न्यूनतम उम्र 27 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए।

सैलरी
स्केल 1- 23700- 42020
स्केल 2 -  31705- 45950
स्केल 3-  42020- 51490

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2020 है। 

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.indianbank.in  पर अप्लाई कर सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News