Indian Bank SO Recruitment: इंडियन बैंक ने 138 पदों पर निकाली वैकेंसी, 51490 रुपये तक मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि इंडियन बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर का कुल 138 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -138 पद
पद का नाम 
स्पेशलिस्ट ऑफिसर
असिस्टेंट मैनेजर क्रेडिट (स्केल 1)- 85 पद 
मैनेजर क्रेडिट (स्केल 2)- 15 पद 
मैनेजर सिक्योरिटी (स्केल 2) - 15 पद 
मैनेजर फॉरेक्ट (स्केल 2) - 10 पद  
मैनेजर लीगल (स्केल 2) - 2 पद   
मैनेजर डीलर (स्केल 2) -5 पद 
मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट (स्केल 2) - 5 पद 
सीनियर मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट (स्केल 3)- 1 पद

शैक्षणिक योग्यता 
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इस पोस्ट के लिए आवेदक के पास कार्य अनुभव होना चाहिए।

आवेदन फीस
एससी, एसटी और पीडब्लूयडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये हैं। वहीं, बाकी सारी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देनी है। 

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है। 
परीक्षा का आयोजन - 8 मार्च, 2020 
एग्जाम एडमिट कार्ड- 20 फरवरी, 2020 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020है। 

चयन प्रक्रिया
मैनेजर (सिक्योरिटी) के चयन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर उनका इंटरव्यू लिया जाएगा. बाकी अन्य पदों के लिए टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. स्केल 1 और स्केल 2 पदों के लिए परीक्षा 2 घंटों की आयोजित की जाएगी, परीक्षा 200 अंकों की रहेगी. वहीं, स्केल 3 के लिए 100 अंकों की परीक्षा रहेगी जिसके लिए उम्मीदवारों को एक घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य केटेगरी के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत स्कोर करना होगा वहीं आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत स्कोर करना होगा।

वेतनमान  
स्केल 1- 23700- 42020
स्केल 2 -  31705- 45950
स्केल 3-  42020- 51490

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.indianbank.in  पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News