Indian Air Force 2019: एयरमैन पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, 26,900 रुपए मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि इंडियन एयरफोर्स की ओर से एयरमैन ग्रुप एक्स ट्रेड्स और ग्रुप वाई ट्रेड्स पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। ये भर्ती सिर्फ अनमैरिड पुरुषों के लिए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

शैक्षणिक योग्यता 
ग्रुप एक्स 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए, इसके अलावा 3 साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 

ग्रुप वाई 
ग्रुप वाई के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष सेंट्रल या स्टेट एजुकेशन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा दे चुका हो जिसमें कुल 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी में भी 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। 

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें 
आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि-- 20 जनवरी 2020

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 है। 

आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा। 

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन 3 फेज में होगा- फेज 1 में ऑनलाइन टेस्ट होगा. फेज 2 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और एडेप्टेबिलिटी टेस्ट होगा. फेज 3 में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। 

सैलरी 
वेतनमान : ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपए प्रति महीने स्टाइपेंड
ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पास करने के बाद ग्रुप एक्स ट्रेड्स के आवेदकों को 33,100 रुपए महीना 
 ग्रुप वाई ट्रेड्स आवेदकों को 26,900 रुपए महीना मिलेगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर अप्लाई कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News