India Post Recruitment 2019: डाक सेवक के 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 08:05 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि भारतीय ग्रामीण डाक सेवक के कुल 5000 से ज्यादा पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना क्षेत्रों में भर्त‍ियों के लिए भारतीय डाक ने पद निकाले हैं. इनमें आंध्र प्रदेश में 2707, छत्‍त‍िसगढ़ में 1799 और तेलंगाना में 970 पदों पर वैकेंसी निकाली है।

पद विवरण 
पदों की संख्या -5000 से ज्यादा पदों
पद का नाम - भारतीय डाक सेवा विभाग के ब्रांच पोस्‍टमास्‍टर
असिस्‍टेंट ब्रांच पोस्‍ट मास्‍टर
डाक सेवक

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से दसवीं पास होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उम्‍मीदवार को क्षेत्रीय भाषा और बेसिक कंप्‍यूटर की जानकारी होना भी जरूरी है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2019 है। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया
उम्‍मीदवारों का चयन उनके ऑनलाइन एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म के आधार पर होगा। कक्षा 10वीं में प्राप्‍त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट indiapost.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News