India Post GDS Result: आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ सर्कल का रिजल्ट जारी, लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 10:58 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंडिया पोस्ट कई रीजन के जैसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ सर्कल का रिजल्ट जारी किया है।जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।

PunjabKesari

छत्तीसगढ़ सर्कल के लिए 1,794 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, यहां 1,799 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था। तेलंगाना में 935 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। वहीं, आंध्र प्रदेश में 2,707 पद निकाले गए थे और यहां के लिए 2,659 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। चयनित उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद जारी की जाएगी। गौरतलब है कि उम्मीदवारों को 10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट के आधार पर ग्रामीण डाक सेवक  के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

ऐसे करें चेक
उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट appost.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News