लॉक डाउन के चलते बच्चों में बढ़ रहा ऑनलाइन पढाई का क्रेज़

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्ली : लॉकडाउन के कारण शिक्षा प्रणाली में आए बदलाव के साकरात्मक असर पड़ता दिखाई दे रहा है लॉकडाउन के कारण घरों में बंद स्कूली बच्चों के समय के सदुपयोग के लिए नया सत्र बतौर ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है। घरों में बोर हो रहे स्कूल के बच्चों को लॉकडाउन के अब नये मायने मिल गए हैं। पहली बार ऑनलाइन तरीके से शुरू हुई पढ़ाई को लेकर बच्चों को नये तरीके का अनुभव हो रहा है। कई स्कूली अनुशासन की गैरहाजिरी के बीच बच्चे नये उत्साह के साथ नये सत्र का स्वागत कर रहे हैं। अभी तक मोबाइल में केवल गेम जानने वाले बच्चे पहली बार मोबाइल के अलग मायनों से भी परिचित हो रहे हैं। लॉकडाउन के कारण नए सत्र की किताबों से अभी दूर बच्चों को ऑनलाइन  नये पाठ्यक्रमों की जानकारी हो रही है। इस से बच्चे पढ़ाई को बिना बोझ समझे कांसेप्ट की डिटेल स्टडी करते दिखाई दे रहे है। ऑनलाइन पढाई, ऐप के जरिए क्रिएटिव तरीके से पाठ्यक्रम को समझने में आसानी होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News