UPPSC PCS 2021: पीसीएस 2021 में 138 पद बढ़ने से कुल रिक्तयां हुई 538, एसडीएम के 53 पद मिले

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 03:29 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए रिक्त पदों की संख्या को बढ़ा दिया है। पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा के लिए 138 पद और बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद पदो ंकी संख्या 400 से बढ़कर 538 हो गई है। अब ये कैंडिडेट्स पीसीएस सेवा में चयनित होने वाले शीर्ष पद एसडीएम के लिए भी चुने जायेंगें, क्योंकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एसडीएम के 53 पद का अधियाचन मिल गया है। 

पदों की संख्या अभी बढ़ेगी
बता दें कि यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी हुआ था तब आधिकारिक सूचना में एसडीएम के एक पद भी नहीं था। पदों की संख्या अभी बढ़ सकती है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले जितने पदों का अधियाचन मिलेगा वे सब इस भर्ती में जुड़ जाएंगे।

पदों का विवरण
वर्तमान में एसडीएम के 52 पदों के अलावा डिप्टी एसपी के 16 पद, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के 292 पद, सहायक नगर आयुक्त 10 पद, आबकारी निरीक्षक 44 पद, खंड विकास अधिकारी 39 पद, एआरटीओ 3 पद, डीपीआरओ 4, अधीक्षक कारागार 9 पद, उपनिबंधक 5, जिला गन्ना अधिकारी 3,  वित्त एवं लेखाधिकारी के 8 पद मिले हैं।

इसके अलावा प्रबंधक प्रशासन/सामान्य 13, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ग्रेड-1 का एक, जिला प्रोबेशन अधिकारी 01, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त 01, सहायक निदेशक उद्यान 5, सहायक शोध अधिकारी 02, सहायक भंडार क्रय अधिकारी एक, जिला बचत अधिकारी 7, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन) 2, प्राविधिक सहायक रसायन 13, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 1, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 3, जिला कमांडेंट (होमगार्ड्स) के 3 पद शामिल हैं।

प्रत्येक सीट पर 1285 दावेदार
यूपी पीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए अभी तक करीब 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पहले पदों की संख्या 400 होने पर एक सीट के लिए 1728 उम्मीदवार थे। अब सीटें 538 होने के बाद प्रत्येक सीट पर 1285 दावेदार हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News