पश्चिम बंगाल में दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं की डेटशीट हुई जारी, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 12:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा जारी कर दी है। परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbsed.gov.in पर जारी की गई है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट देख सकते हैं।

जारी हुए शेड्यूल के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 जून 2021 से शुरू होंगी। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि यहां माध्यमिक (10th) की परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 जून से 30 जून तक आयोजित होंगी। 10वीं कक्षा का एग्जाम सुबह  11.45 से 3 बजे तक होगा। जबकि 12वीं कक्षा का पेपर सुबह 10 बजे से 1.15 तक होगा। परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। वहीं आप इस लिंक पर क्लिक करके आप डेटशीट देख सकते हैं।

10वीं कक्षा की डेटशीट
12वीं कक्षा की डेटशीट

पश्चिम बंगाल बोर्ड के कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 10 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक आयोजित किए जाएंगे। गौर हो कि हर साल 10वीं औऱ 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी और मार्च आयोजित होती थी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते इस साल परीक्षाएं देर से आयोजित हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News