इस राज्य में 6 से 9वीं कक्षा के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 07:48 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने छठी से लेकर नौवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास करने का फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बताया कि छठी से लेकर नौवीं तक के छात्रों को इस साल बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।

शिक्षा विभाग के मुताबिक जब भी स्कूल खुलेंगे और कक्षाओं का संचालन होगा अध्यापकों को नई कक्षा के पाठ्यक्रम को शुरू करने से पहले पिछली कक्षा के सिलेबस को रिवाइज कराना होगा। वहीं इस साल दसवीं कक्षा में प्रवेश के लिए कोई सलेक्शन टेस्ट नहीं होगा। बोर्ड का स्कूलों को निर्देश है कि वह छात्रों की टेस्ट के जरिए तैयारी करवाते रहें। 

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च से ही स्कूल और कॉलेज जैसे अन्य शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। ऐसे में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए ही शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के सिलेबस को पूरा किया जा रहा है। लेकिन कई राज्यों में नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला है। लेकिन इसके लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य तौर पर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News