MP में 6वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल 1 सितंबर से खुलेंगे, 50 फीसदी स्टूडेंट्स के साथ लगेंगी कक्षाए

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 02:57 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश में छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 50 फीसदी उपस्थिति एवं कोविड-19 से सुरक्षा संबंधी अन्य उपायों के साथ एक सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। बैठक में राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल रहे।

PunjabKesari
सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा कि, "9 से 12 तक की कक्षाएं सप्ताह में दो बार संचालित की जा रही थीं। अब कक्षाएं सभी कार्य दिवसों में आयोजित की जाएंगी। एक से 5 तक की कक्षाएं फिर से शुरू करने पर निर्णय एक सप्ताह के बाद की स्थिति के आधार पर लिया जाएगा।' मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों में कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन करने को कहा है। आदेश के मुताबिक स्कूल के स्टाफ सदस्यों को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लगी होनी चाहिए।

जुलाई में खोले गए थे स्कूल
बता दें कि, सरकार ने इससे पहले जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में 9 से 12 तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों को 50 प्रतिशत उपस्थिति और सप्ताह में तय दिनों की शर्त के साथ फिर से खोलने का निर्णय लिया था। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध कम से कम 45000 निजी स्कूलों ने कोविड-19 के सुरक्षा संबंधी उपायों के अनुपालन के साथ सभी कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोलने की मांग को लेकर दो सितंबर से प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News