IIT Patna Recruitment 2020: जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट समेत 17 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना की ओर से टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्शन में जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट समेत 17 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या -17 पद
पद का नाम
टेक्निकल सेक्शन 
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट के लिए कुल -03 पद
जूनियर मैकेनिक के लिए कुल -02 पद हैं

एडमिनिस्ट्रेशन सेक्शन 
जूनियर सुपरिटेंडेंट के लिए कुल -02 पद
जूनियर असिस्टेंट के लिए कुल -06 पद
जूनियर अटेंडेंट के लिए कुल – 02 पद
कुक कम केयरटेकर के लिए कुल -02 पद 

आवेदन शुल्क
एससी./एसटी/पी.डब्ल्यू.डी./महिला अभ्यर्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है जबकि शेष अन्य अभ्यर्थियों को जूनियर सुपरिटेंडेंट के लिए 500/-रुपये तथा अन्य पदों के लिए 350/-रुपये शुल्क के रूप में जमा करना है।

शैक्षिक योग्यता
-जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट पद 
किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बी.टेक./बी.ई.या इसके समक्ष डिग्री. या एम्.सी.ए. या कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग में समकक्ष डिग्री या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी /इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक./बी.ई. या  3 वर्षीय डिप्लोमा +  डिप्लोमा के बाद 6 वर्ष का अनुभव।

जूनियर मैकेनिक पद के लिए सम्बंधित ट्रेड में 3 वर्षीय 
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या 5 वर्ष के अनुभव के साथ सम्बंधित ट्रेड में आई.टी.आई।

जूनियर सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में स्नातक डिग्री
हो।

उम्र सीमा
जूनियर सुपरिटेंडेंट के लिए अधिकतम उम्र 32 वर्ष और अन्य शेष पदों के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष रखीं गई है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है। 

आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.iitp.ac.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News