GATE 2021- IIT मुंबई ने जारी किया इंफॉर्मेशन ब्रोशर, 14 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्ली- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे की ओर से ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 के लिए  इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। IIT मुंबई के निदेशक प्रो. सुभासिस चौधरी ने 7 अगस्त को नई वेबसाइट लॉन्च की। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट ने परीक्षा और रजिस्ट्रेशन की तारीख भी जारी कर दी है।

परीक्षा तिथि
ब्रोशर के मुताबिक, GATE 2021 एग्जाम 5 से 14 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा। ये एग्जाम देशभर में बहुत से केंद्रों पर होगा। GATE 2021 दो शिफ्ट्स में आयोजित होगा- पहली शिफ्ट 9 am से 12 pm तक रहेगी, दूसरी शिफ्ट 3 pm से 6 pm तक होगी। 

PunjabKesari

एडमिट कार्ड 
गेट 2021 के लिए छात्र एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2020 को वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

एग्जाम पैटर्न
इस एग्जाम के सभी पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। इस बार क्वेश्चन के पैटर्न में (1) बहुविकल्पी प्रश्न (Multiple Choice Questions, MCQ) (2) Multiple Select Questions, MSQ (3) संख्यात्मक प्रकार प्रश्न (Numerical Answer Type, NAT) होंगे।

PunjabKesari

ये है जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख-    14 सितंबर, 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख-    30 सितंबर, 2020
लेट फीस के साथ आवेदन फॉर्म जमा करने की तारीख-    07 अक्टूबर, 2020
जमा किए गए आवेदन फॉर्म के लिए संपादन की सुविधा-    13 नवंबर, 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि-    08 जनवरी, 2021
परीक्षा की तिथि-    05- 14 फरवरी, 2021
रिजल्ट-    22 मार्च, 2021

एेसे करें चेक
स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट की नई वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News