IIT JAM 2020: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट का जारी हुआ शेड्यूल, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की ओर से IIT और IISC में मास्टर कार्यक्रमों के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें, JAM 2020 को छह विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा। वहीं बायोलॉजिकल साइंस पेपर में ये परीक्षा नहीं होगी। 

आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा शेड्यूल 
इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर शाम 5:30 बजे है। परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी और परिणाम 20 मार्च को घोषित किया जाएंगे। प्रवेश के लिए चयनित उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म 9 से 22 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे।

PunjabKesari

कैसे होगी परीक्षा

-परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी जिसमें बायो टेक्निकल, फिजिक्स, मैथेमेटिकल स्टैटिक्स (MS) विषय शामिल होंगे। 

-दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें मैथेमेटिक्स, केमिस्ट्री और जियोलॉजी विषय शामिल होंगे।

ऐसे करें आवेदन 
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News