आईआईटी दिल्ली ने 2019 में कराए रिकॉर्डतोड़ 150 पेटेंट : प्रो. वी. रामगोपाल राव

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) दिल्ली ने इस कलेंडर वर्ष में 150 इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी(आईपी)पेटेंट फाइल करके नवाचार इंजन के रूप में अपनी छवि को मजबूत किया है। संस्थान के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर(एफआईटीटी) द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही तरह की पेटेंट फाइल किए गए हैं। इस उपलब्धि पर एफआईटीटी टीम की सराहना करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. वी राम गोपाल राव ने कहा कि आईआईटी दिल्ली ने 2019 में 150 आईपी दर्ज किए हैं जो कि 2018 के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक हैं।

Image result for IIT Delhi registered 20 percent more IPs: Prof. V. Ramgopal Rao

बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने साल 2019 में 150 IP (intellectual property) को पेटेंट कराया है। आईआईटी दिल्ली ने दावा किया है कि प्रदूषण से लेकर सुरक्षा तक संस्थान ने कई इनोवेशन अपने नाम किए हैं। 

ये हैं खास पेटेंट
-नाड़ी दबाव को मापने के लिए एक पहनने वाला उपकरण
-बुलेट-प्रूफ कपड़े जो इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के प्रसारण और रिसेप्शन को सक्षम बनाता है
-ई-कचरे से ईंधन का उत्पादन करने की प्रक्रिया
-कोहनी प्रत्यारोपण का वो तरीका जो प्रत्यारोपण के दौरान हड्डियों के नुकसान को घटाता है
-प्लास्टिक कचरे से तरल हाइड्रोकार्बन का उत्पादन
-कच्चे दूध की शेल्फ लाइफ को बेहतर बनाने की विधि


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News