IIMC Entrance Exam - 18 अक्टूबर को होगी IIMC एंट्रेंस परीक्षा, चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन की एंट्रेंस परीक्षा तारीख का एेलान कर दिया है। एनटीए यह एंट्रेंस परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

PunjabKesari

पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा (जर्नलिज्म और लैंग्वेज कोर्स सहित) प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन ही रिमोट प्रोक्टेड टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी। एक अधिकारी ने कहा, “उम्मीदवार अपने घर या अपनी पसंद के स्थान से रिमोट प्रोक्टेड मोड में एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ उम्मीदवारों के पास एक डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर होना चाहिए। "

योग्यता
IIMC ने यह भी कहा है कि जिन उम्मीदवारों के पास डिग्री है और जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे भी IIMC एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एेसे करें आवेदन
IIMC में एडमिशन लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimc.ssinfotechonline.com पर 23 सितंबर तक नए आवेदन जमा कर सकते है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News