IIM CAT टेस्ट के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, जल्द करें फॉर्म में बदलाव

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट के एप्लीकेशन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। जिन छात्रों ने आवेदन फॉर्म में कोई बदलाव करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। बता दें कि इस बार IIM कैट का आयोजन इस साल 29 नवंबर को किया जाएगा।

मौजूदा हालात के चलते कैट के लिए IIM-CAT 2020 ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी। कोई भी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में कोई बदलाव करना चाहते हैं, वे 27 सितंबर की सुबह 10 बजे से 29 सितंबर की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई  सकते हैं।

PunjabKesari

इस साल, IIM- इंदौर की ओर से परीक्षा का आयोजन हो रहा है। परीक्षा 29 नवंबर को होगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।

ये है जरूरी तारीखें
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख : 23 सितंबर, 2020
परीक्षा की तारीख: 29 नवंबर, 2020
रिजल्ट की तारीख: जनवरी 2021 (टेंटेटिव)

ऐसे करें करेक्शन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
उसके बाद 'रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन' पर क्लिक करें।
यहां मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
अब करेक्शन करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News