IGNOU: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी- आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जुलाई 2019 सत्र में विभिन्न डिग्री प्रोग्राम में दाखिला आवेदन पत्र भरने की तिथि 27 से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। यदि किसी ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वे ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से कर सकते हैं।

Related image
ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त से बढ़ाकर 27 अगस्त कर दी गई थी और अब यह 31 अगस्त तक कर दी गई। पाठयक्रमों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं स्नातक स्नातकोत्तर में जुलाई 2019 सत्र में आवेदन करने के लिए छात्रों को और अधिक समय मिल जाएगा। यदि किसी ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो वे कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं जिस प्रोग्राम की पढ़ाई करना चाहते हैं, उससे संबंधित जानकारी विवि की वेबसाइट से ले सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन 
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://onlineadmission.ignou.ac.in/admission पर जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News