IGNOU Admit Card 2021:​​​​​​​ इग्नू ने बीएड और ओपेनमेट परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ये रहा डायरे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 01:50 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी सत्र 2021 में प्रेवश के लिए बीएड और पोस्ट बेसिक (नर्सिंग) प्रवेश परीक्षा प्रोग्राम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रवेश परीक्षा प्रोग्राम में भाग लेने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ओपेनमेट परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। 

बता दें कि, बीएड, ओपेनमैट, पोस्ट बेसिक (नर्सिंग प्रोग्राम) प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मार्च तक चली थी। ऐसे स्टूडेंट्स जो MBA और BEd में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें ओपनमेट परीक्षा में भाग लेना होगा। इग्नू में बीएड कोर्स दो साल के लिए होता है, और यह कोर्स हिंदी और अंग्रेजी में दोनों में करवाया जाता है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

इग्नू ओपेनमेट 2021 admit card

इग्नू बीएड हॉल टिकट

इग्नू पोस्ट बेसिक (नर्सिंग) एडमिट कार्ड

इन स्टेप्स से चेक करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी (रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर या पासवर्ड) भरकर सबमिट करें।
आपकी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News