ICAI ने जारी किया CA परीक्षाओं का शेड्यूल, जानें कब से शुरु एग्जाम

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से नवंबर में होने वाली सीए की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते है। बता दें कि यह परीक्षाएं इस बार एक नवंबर से शुरु कराई जाएंगी।

PunjabKesari

ICAI ने CA परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। CA परीक्षाएं एक नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेंगी। पहले कोरोनावायरस के चलते ICAI ने मई/जुलाई में होने वाली सीए परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था, साथ ही ये परीक्षाएं नवंबर की परीक्षाओं के साथ कराने की बात कही थी।

नवंबर की परीक्षा की तारीखों से जुड़ा नोटिफिकेशन ICAI ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वो फॉर्म भर सकते हैं। ICAI के मुताबिक, ''फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (IPC), इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के फॉर्म ऑनलाइन भरने होंगे।

PunjabKesari

ये है एग्जाम डेट
CA परीक्षाएं एक नवंबर से शुरू होकर 18 नवंबर तक चलेगी।
फॉर्म 5 अगस्त से 25 अगस्त के बीच उपलब्ध रहेंगे।

फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन, न्यू स्कीम- 9,11,15 और 17 नवंबर

इंटरमीडिएट कोर्स, ओल्ड स्कीम
ग्रुप-1: 2,4,6 और 8 नवंबर
ग्रुप-2: 10,12 और 16 नवंबर

इंटरमीडिएट कोर्स, न्यू स्कीम
ग्रुप-1: 2,4,6 और 8 नवंबर
ग्रुप-2: 10, 12, 16 और 18 नवंबर

फाइनल कोर्स, ओल्ड स्कीम
ग्रुप-1: 1,3,5 और 7 नवंबर
ग्रुप-2: 9,11,15 और 17 नवंबर

फाइनल कोर्स, न्यू स्कीम
ग्रुप-1: 1,3,5 और 7 नवंबर
ग्रुप-2: 9,11,15 और 17 नवंबर

इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनजमेंट टेक्निकल एग्जामिशनेश
मॉड्यूल 1-5: 9,11,15 और 17 नवंबर

इंटरनल ट्रेड लॉ एंड वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन
ग्रुप-A: 2 और 4 नवंबर
ग्रुप B: 6 और 8 नवंबर

एेसे करें अप्लाई 
इच्छुक और योग्य छात्र ICAI की वेबसाइट https://icaiexam.icai.org पर जाकर फॉर्म भर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News