ICAI CA exam 2020: अब से स्टूडेंट्स बदल सकेंगे एग्जाम सेंटर, देखे कब से शुरू परीक्षाएं

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया की ओर से हर साल आयोजित होने वाली  परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों को बदलने की अनुमति दे रहा है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया  है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा केंद्र बदल सकते है। बता दें कि  ऑनलाइन करेक्शन विंडो 7 जून से खुली होगी और उम्मीदवार 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं। 

ICAI CA 2020 exam dates

कोरोना वायरस के कारण सीए परीक्षा को आगे स्थगित कर दिया गया था, अब 29 जुलाई से आयोजित किया जाना है। ICAI 207 केंद्रों के साथ विदेशों में पांच केंद्रों पर भी आयोजित की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इन परीक्षा के नतीजे सितंबर तक जारी किए जा सकते हैं। 

ये है महत्वपूर्ण तारीखें 
-संशोधित तारीखों के अनुसार, फाउंडेशन (न्यू कोर्स) परीक्षा का आयोजन 7, 9, 11, 14 अगस्त को किया जाएगा
- इंटरमीडिएट कोर्स (ओल्ड स्कीम) की परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को होगा.
- ग्रुप -I की परीक्षाएं 2, 4, 6 अगस्त को आयोजित की जाएंगी.
- ग्रुप -II की परीक्षाएं 8, 10, 13 अगस्त को आयोजित की जाएंगी.

Tripura to conduct college examinations in July if situation ...

फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन की नई तारीख, ओल्ड स्कीम
1) ग्रुप –I: 29, 31 जुलाई 2020, 3 और 5 अगस्त 2020 को आयोजित होगी.
2) ग्रुप -II: 7, 9, 11 और 14 अगस्त 2020 तक आयोजित होगी.

ऐसे करें बदलाव
करेक्शन विंडों के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News