IBPS Recruitment 2020: ऑफिस असिस्टेंट समेत 9638 पदों पर निकली वैकेंसी, 21 जुलाई है अंतिम दिन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन की ओर से ऑफिस असिस्टेंट समेत कुल 9638 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -9638 पदों 
पद का नाम 
ऑफिस असिस्टेंट
ऑफिसर स्केल 
ऑफिस स्केल (III) के तहत सीनियर मैनेजर 

शैक्षणिक योग्यता 
#ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले युवाओं के पास ग्रेजुएशन और कंप्यूटर ज्ञान का होना जरूरी है।
#ऑफिसर स्केल (I) के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है. साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।

#ऑफिस स्केल (II) के पदों पर आवेदन कर रहे युवाओं के पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंकों का होना अनिवार्य है. हालांकि, इसके तहत कई अलग-अलग पदों पर भर्ती की जानी हैं. ऐसे में सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इसकी जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के नोटिफिकेशन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

#ऑफिस स्केल (III) के तहत सीनियर मैनेजर के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंकों का होना आवश्यक है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020 है। 

आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट के लिए- 18 से 28 वर्ष
ऑफिसर स्केल (I) - 18 से 30 वर्ष
ऑफिसर स्केल (II) - 21 से 32 वर्ष
ऑफिसर स्केल (III) - 21 से 40 वर्ष, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 180 रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

सैलरी 
ऑफिस असिस्टेंट - 7200 रुपये से 19300 रुपये प्रति माह तक
ऑफिसर स्केल - III (सीनियर मैनेजर )- 25700 रुपये से 31500 रुपये प्रति माह तक
ऑफिसर स्केल - II (मैनेजर)- 19400 रुपये से 28100 रुपये प्रति माह तक
ऑफिसर स्केल - I (असिस्टेंट मैनेजर) - 14500 रुपये से 25700 रुपये प्रति माह तक

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.ibps.in/ पर अप्लाई कर सकते है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News