IBPS PO 2019: प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि आईबीपीएस पीओ भर्ती 2019 के लिए इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, इंडियन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक और यूनाइटेड सहित कुल 4336 पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह 7 अगस्त से आईबीपीएस पीओ/एमआई 2019 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये है परीक्षा की तारीख
IBPS PO 2019 के पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 3 चरणों में किया जाएगा। पहली IBPS PO प्रारंभिक और IBPS PO मुख्य परीक्षा, तीसरा इंटरव्यू।

IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा की तारीख : 12, 13, 19 और 20 अक्टूबर 2019
IBPS PO मुख्य परीक्षा की तारीख:  30 नवंबर 2019

कैसी होगी परीक्षा
IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा को तीन भागों में बांटा जाएगा, परीक्षा 100 मार्क्स की होनी, जिसे पूरा करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
अंग्रेजी के लिए, प्रत्येक एक अंक के कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं  मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता के लिए, प्रत्येक एक अंक के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।

कितने पदों पर होगी भर्ती 
- इलाहाबाद बैंक - 500
- बैंक ऑफ इंडिया - 899
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र - 143
- केनरा बैंक - 203
- कॉर्पोरेशन बैंक - 62
- इंडियन बैंक - 201
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स - 122
- यूको बैंक - 500
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - 644


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News