IBPS क्‍लर्क, PO और SO का रिजल्ट हुआ स्थगित, जानें डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्‍ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के परिणामों की घोषणा को टाल दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे। यह फैसला दुनिया भर में फैले करोना वायरस के प्रकोप के कारण लिया है। 

IBPS ने अप्रत्याशित परिस्थितियों को देखते हुए COVID-19 महामारी के कारण CRP -PO / MT -VIII की आरक्षित सूचियों के तहत CRP क्‍लर्क- VIII और CRP-विशिष्ट विशेषज्ञ अधिकारी- VIII आवंटन के परिणामों की घोषणा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जो 1 अप्रैल 2019 को जारी किया गया था, वह 31 मार्च 2020 को संशोधित की जाएगी और अगली सूचना जारी की जाएगी। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट  ibps.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News