IBPS Clerk PET 2019: प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

बता दें कि उम्मीदवारों के पास 30 नवंबर, 2019 तक का समय है, तो समय से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। आइबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 07, 08, 14 और 21 दिसंबर, 2019 को करने जा रहा है। वहीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा दिसंबर, 2019/जनवरी, 2020 तक कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे उनको क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जिसका आयोजन 19 जनवरी, 2020 को किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र 
अगरतला, आगरा, अहमदाबाद, इलाहबाद, अमृतसर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र), बालासोर, बहरमपुर (गंजम), बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, करनाल, कवारत्ती, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मदुरई, मैंगलोर, मुंबई, मुजफ्फरपुर, मैसूर, नागपुर, नई दिल्ली, पंणजी (गोवा), पटियाला, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, संबलपुर, शिमला, शिलोंग, सिलिगुडी, त्रिचिरापल्ली, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, वडोदरा, वाराणसी, विजयवाडा और विशाखापट्टनम शामिल हैं।

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News