IBPS Clerk Exam 2019: आज से शुरू क्लर्क भर्ती परीक्षा, जानें एग्जाम से जुड़ी ख़ास बातें

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन की ओर से क्‍लर्क भर्ती परीक्षा आज से यानि 7, 8 दिसंबर 2019 को आयोजित की जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि आईबीपीएस क्‍लर्क प्रीलिम्‍स एग्‍जाम कंप्‍यूटर बेस्‍ड होगा। ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट दिसंबर या जनवरी माह में जारी किया जाएगा। प्री परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इस भर्ती के जरिए आईबीपीएस 12075 पदों पर भर्ती करेगा। 

Image result for IBPS Clerk Exam PUNJAB KESARI

परीक्षा पैटर्न
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन क्लर्क की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र 3 सेक्शनों में विभाजित होगा, पहले सेक्शन में कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरे और तीसरे सेक्शन से 35-35 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

ये हैं जरूरी 
-परीक्षा केंद्र जाने से पहले वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है, बिना हॉल टिकट के एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकते है। 
-परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी ध्यान से पढ़े। 
-आईडी प्रूफ को संभालकर रखें। आखिरी क्षण में जल्दबाजी में काम खराब हो सकता है। परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे।
-उम्मीदवार अपने साथ कोई पेपर, ज्योमेट्री, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्केल, घड़ी, कैमरा, हैंडबैग आदि न लाएं। 
-उम्मीदवार टेस्ट बुकलेट पर डिटेल्स व आंसर भरने के लिए ब्लैक या ब्लू बॉल प्वॉइंट पेन का ही इस्तेमाल करें। इसलिए ब्लू या ब्लैंक पैन अपने साथ लेकर जाएं। बुकलेट मिलने के तुरंत बाद ये सभी डिटेल्स भर लें। 

ऐसे करें चेक 
क्‍लर्क भर्ती परीक्षा से जुड़ी जानकारी और एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर देख सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News