HSSC Clerk Exam 2019: कल से शुरू होगी क्‍लर्क भर्ती परीक्षा, इन TOPICS पर दें खास ध्यान

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप-सी के 4,858 पदों पर भर्ती होने जा रही है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि क्‍लर्क भर्ती परीक्षा कल से यानी 21 सितंबर से शुरू होने वाली है।  एचएसएससी क्लर्क भर्ती की लिखित परीक्षा 21 से 23 सितंबर तक होगी। इसमें क्लर्क के 4858 पदों के लिए 302224 आवेदनकर्ता परीक्षा देंगे। 

Image result for exam

परीक्षा को लेकर 1059 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जून माह में क्लर्क की 4858 भर्तियां निकाली गई थी। 12वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते थे। परीक्षा 21 सितंबर को एक शिफ्ट में और 22 व 23 सितंबर को दो शिफ्टों में होगी। जिस दिन दो शिफ्टों में परीक्षा है

मार्किंग स्‍कीम
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी क्‍लर्क लिखित परीक्षा 90 अंकों के 90 सवाल होंगे, जो मल्‍ट‍िपल च्‍वॉइस के होंगे। हर सवाल बराबर अंकों का होगा, यह भी दो हिस्‍सों में विभाजित होगा. पार्ट-1 का वेटेज 75% होगा। 

इन TOPICS पर दें खास ध्यान 
जनरल अवेयरनेस
रीजनिंग
गणित
साइंस
कंप्‍यूटर
इंग्‍ल‍िश
हिन्‍दी

एचएसएससी क्‍लर्क लिखित परीक्षा के पार्ट-2 का वेटेज 25 फीसदी होगा, इसके महत्‍वपूर्ण टॉपिक्‍स ये होंगे--
हरियाणा का इतिहास
हरियाणा से जुड़ा करेंट अफेयर्स
हरियाणा का साहित्‍य
हरियाणा का भूगोल
हरियाण की सिविक्‍स
हरियाणा का पर्यावरण
हरियाणा की संस्‍कृति


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News