HPSSC Recruitment 2020: टीचर समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से  शिक्षक टीजीटी, फार्मासिस्ट, लेबोरेटरी असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, तकनीशियन, सहायक प्रोग्रामर, सीनियर सहायक, जूनियर ऑफिसर (IT), जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, सुपरवाइजर, समेत कुल 943 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या- 943 पद 
शिक्षक टीजीटी
फार्मासिस्ट
लेबोरेटरी असिस्टेंट
रेडियोग्राफर
तकनीशियन
सहायक प्रोग्रामर
सीनियर सहायक
जूनियर ऑफिसर (IT)
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर
सुपरवाइजर, ऑपरेटर
कंप्यूटर सहायक
स्टेनो-टाइपिस्ट
जूनियर अधिकारी
 फिशरीज के सब इंस्पेक्टर
 मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन
जूनियर ड्राफ्ट्समैन और जूनियर ड्राफ्ट्समैन 

शैक्षणिक योग्यता
सभी पदों पर अलग-अलग पात्रता तय की गई है। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2020 है। 

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिये होगा। 

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग/EWS और हिमाचल के पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 360 रुपए रखी गई है। वहीं, सामान्य IRDP, शारीरिक रूप से विकलांग, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर, वार्ड ऑफ एक्ससेर्विमेन ऑफ हिमाचल, एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी, बीपीएल धारक आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 120 रुपए देने होंगे. इसके अलावा महिलाओं और दृष्टिबाधित उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in. पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News