स्नातकों के लिए इंस्पेक्टर समेत 74 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें ऑनलाइन अप्लाई

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से निरीक्षक / निरीक्षक (लेखा परीक्षा) सहकारी समितियां, चुनाव कानूनगो, पंचायत निरीक्षक, विस्तार अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए हिमाचल प्रदेश सबार्डिनेट अलाइड सर्विस परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -74 पदों

पद का नाम 
निरीक्षक / निरीक्षक (लेखा परीक्षा) सहकारी समितियाँ (अनुबंध के आधार पर) - 43 पद
चुनाव कानूनगो (अनुबंध के आधार पर) – 20 पद
विस्तार अधिकारी (अनुबंध के आधार पर) – 09 पद
पंचायत निरीक्षक (अनुबंध के आधार पर) – 02 पद

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त हो। सभी पदों के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। आवेदक को हिमाचल प्रदेश की रीति-रिवाज और कल्चर का ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 है। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क 
जनरल, EWS - 400/- रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी (हिमाचल प्रदेश) के लिए- 100/- रूपये मात्र
भू-पूर्व सैनिकों के लिए – कोई शुल्क नहीं

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। 

सैलरी 
निरीक्षक / निरीक्षक (लेखा परीक्षा) सहकारी समितियाँ, पंचायत निरीक्षक, विस्तार अधिकारी के लिए – 13900/- रूपये प्रतिमाह
चुनाव कानूनगो के लिए – 12660/- रूपये प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News