HPBOSE SOS Result: बारहवीं कक्षा का परिणाम हुआ जारी, 52% छात्र हुए पास

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्ली: ह‍िमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन, धर्मशाला की ओर से स‍ितंबर में आयोजित ह‍िमाचल प्रदेश स्‍टेट ओपन स्‍कूल कक्षा 12वींं परीक्षा का परिणाम जारी कर द‍िया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा में करीब 52.23 फीसदी छात्रों ने एग्‍जाम में क्‍वालिफाई क‍िया है। उम्‍मीदवार, अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 

Image result for INDIAN SCHOOL STUDENTS

HPSOS कक्षा 12वीं परीक्षा में कुल 10167 उम्‍मीदवारों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया थे, ज‍िसमें से 5310 छात्रों ने क्‍वालिफाई क‍िया है। परीक्षा में शाम‍िल होने वाले 4244 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। री-वैल्‍यूएशन या री-एग्‍जाम‍िनेशन के ल‍िये जो छात्र अप्‍लाई करना चाहते हैं, वह 18 नवंबर 2019 तक कर सकते हैं। री-वैल्‍यूएशन के लिये छात्रों को 500 रुपये और री-एग्‍जामिनेशन के ल‍िये 400 रुपये फीस जमा करनी होगी। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News