HPBOSE Result: 12वीं कक्षा का परिणाम हुआ जारी, 76.07% छात्र हुए पास

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन  की कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल कुल 76.07% छात्र- छात्राएं पास हुए हैं। आर्ट स्ट्रीम में शिमला की श्रुति कश्यप ने टॉप किया है। उन्होंने 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम में कुल्लू के प्रकाश कुमार ने 99.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। वही ओवरआल टॉपर भी हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में मेघा गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। 

देखें टॉपर्स लिस्ट
कॉमर्स 
1. मेघा गुप्ता, सिरमौर : 97.6 प्रतिशत

2. अंबिका विक्रम, सोलन : 96.8 फीसदी
3. कनिका शर्मा, हमीरपुर : 96.6 प्रतिशत
4. कृतिका, उना : 96.6 फीसदी
5. सलोनी जोशी, सिरमौर : 96.6 प्रतिशत

आटर्स
1. श्रुति कश्यप, शिमला : 98.2 प्रतिशत
2. सुशांत चौहान, सिरमौर : 97.8 फीसदी
3. आंचल, सिरमौर : 97.2 प्रतिशत
4. अमृतांशु, शिमला : 97.2 फीसदी
5. प्राची शर्मा, सोलन : 96.8 प्रतिशत

साइंस
1. प्रकाश कुमार, कुल्लू : 99.4 प्रतिशत
2. शुभम जायसवाल, उना : 99.2 फीसदी
3. तनीषा, कांगड़ा : 99 प्रतिशत
4. अभिनव करमानी, कांगड़ा : 98.8 फीसदी
5. अंकुश शर्मा, हमीरपुर : 98.6 प्रतिशत

इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। अंतिम कक्षा 12वीं की परीक्षा 8 जून को आयोजित की गई थी, क्योंकि भूगोल का पेपर कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित हो गया था।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट  hpbose.org  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News