कैसे दें एक ही दिन में 3 परीक्षाएं, असमंजस में विद्यार्थी

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 09:51 AM (IST)

मंडी : प्रदेश व देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां घोषित होते ही छात्र असमंजस में हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल एजुकेशन एंड पुड्डुचेरी व कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की प्रवेश परीक्षा 4 जून को निर्धारित की गई है। अब छात्र यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे किस प्रवेश परीक्षा को दें व किसे नहीं। अक्षिता व सिमरन ने कहा कि उन्होंने भी 2 परीक्षा फार्म भरे हैं लेकिन दोनों परीक्षाओं की तिथि एक ही दिन होने के कारण वे एक ही परीक्षा दे पाएंगी जबकि हिताक्षी शर्मा ने कहा कि उसने तीनों प्रवेश परीक्षाओं के फार्म भर दिए हैं। इसके लिए उसने 1200, 2100 व 3100 रुपए दिए हैं लेकिन परीक्षा की तिथि एक ही दिन होने से वह एक ही परीक्षा दे पाएगी। विद्याॢथयों ने मांग की है कि प्रवेश परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News