HPTET Admit Card 2021: हिमाचल प्रदेश TET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 9 जुलाई से एग्जाम शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 04:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट- hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 50,000 उम्मीदवारों ने एग्जाम में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

परीक्षा 9 से 12 जुलाई तक
हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET 2021) का आयोजन राज्य के 71 विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा 9 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले ये परीक्षा 4 जुलाई को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। 

इन विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा (HP TET 2021) टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (नॉन – मेडिकल, टीजीटी (मेडिकल), लेंग्वेज टीचर टीईटी, टीजीटी आर्ट्स टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी पंजाबी और टीईटी उर्दू के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी।

HPTET Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hbbose.org  पर जाएं।
  • होम पेज पर HP TET Admit Card 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करें।
  • आपका HP TET Admit Card 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट निकाल लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News