हिमाचल प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 13 अप्रैल से एग्जाम शुरू

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 12:54 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड के मुताबिक, 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी। बोर्ड ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया है। अभ्यर्थी वहां जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। 

13 अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं
जारी हुई डेटशीट के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी और 28 अप्रैल तक चलेंगी। इसी प्रकार 12वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी और 10 मई को समाप्त होंगी। रेगुलर और स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं इसी तारीख से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।

दो पालियों में परीक्षाएं
पहली पाली सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक रहेगी। कक्षा 10वीं के लिए पहला पेपर हिंदी और वहीं कक्षा 12वीं के लिए पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी।

जानें कब से हैं प्रैक्टिकल एग्जाम
कक्षा 10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 26 मार्च से 8 अप्रैल के बीच में आयोजित किया जाएगा, वहीं 12वीं के प्रैक्टिकल 24 मार्च से 8 अप्रैल तक हैं। इस साल परीक्षाओं का प्रश्न पत्र स्कूलों द्वारा तैयार किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना होगा। कोरोना महामारी के कारण बोर्ड ने सिलेबस को 30 फीसदी कम कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News