अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए हरियाणा सरकार ने लॉन्च किया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्ली- हरियाणा कॉलेजों में एडमिशन लेने जा रहे छात्रों को सरकार ने नई सुविधा प्रदान की है। एडमिशन के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष पोर्टल लॉन्च किया है। इसके साथ ही एक व्हॉट्सएप नंबर भी जारी किया है। यह पोर्टल और नंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लॉन्च किया है।

PunjabKesari

बता दें कि यह ऑनलाइन मंच नए शैक्षणिक सत्र के लिए सरकारी सहायता प्राप्त और स्व-वित्त महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुभारंभ किया। इस प्लेटफॉर्म के साथ छात्र घर बैठे ही अपनी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। 

PunjabKesari

ये है व्हाट्सएप नंबर
पोर्टल के अलावा एक व्हॉट्सएप नंबर भी जारी किया है। यह एक चैटबॉट है, जिसका नाम है "आपका मित्र"। छात्रवृत्ति के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए केवल व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 7419444449 पर अपना मैसेज भेजना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News