HBSE सितंबर में जारी करेगा 10वीं और 12वीं रिजल्ट के सर्टिफिकेट

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट के सर्टिफिकेट 1 और 2 सितंबर को जारी करेगा। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के सर्टिफिकेट चेक कर सकते है। जारी नोटिस के अनुसार, 1 और 2 सितंबर 2020 को बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणामों के सर्टिफिकेट और माइग्रेशन प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।

PunjabKesari

10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र 1 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे और 2 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ले सकेंगे। गौरतलब है कि इस साल हरियाणा बोर्ड ने जुलाई में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। 10वीं की परीक्षा में  3,37,691 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 64.59% छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं क्लास में 80.34% छात्र पास हुए हैं।

एेसे करें चेक
जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रिजल्ट के सर्टिफिकेट चेक कर सकते है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News